टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: The official announcement of the launch is yet to be made by the company): भारत में कार्ल पेइ की कंपनी नथिंग जल्द अपना दूसरा स्मार्टफोन Nothing Phone 2, को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस फोन को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की वेबसाइट पर देखा गया है। हालांकि कंपनी के तरफ से लॉन्च की आधिकारीक घोषणा होना अभी बाकी है। नथिंग कंपनी ने अभी हाल ही में अपने प्रोडक्ट को बढ़ाते हुए नथिंग ईयर 2 के नाम से ईयरबड्स को लॉन्च किया था।
- टिप्सटर ने ट्वीट की जानकारी
- हाल ही में कार्ल पेइ ने फोन की कि थी पुष्टी
- लीक हुए कुछ स्पेसिफिकेशन
टिप्सटर ने ट्वीट की जानकारी
लॉन्च से पहले गैजेट्स का लीक होना अब आम बात हो गई है। टिप्सटर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने बीआईएस वेबसाइट पर नथिंग फोन 2 की कथित लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। हालांकि इस लिस्टिंग से डिवाइस के किसी भी फीचर की आधिकारीक तौर पर पता नहीं चलता। जानकारी के मुताबिक मॉडल नंबर AIN065 वाले हैंडसेट को BIS से मंजूरी मिल गई है।
हाल ही में कार्ल पेइ ने फोन की कि थी पुष्टी
हाल ही में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 में, नथिंग के सीईओ कार्ल पेइ ने नथिंग फोन (2) की पुष्टी की थी। पेइ ने कहा था कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और नथिंग फोन (1) से ज्यादा प्रीमियम होगा। कार्ल पेइ ने कहा था कि नथिंग फोन 2 इस साल के अंत में यूएस में लॉन्च होगा। हालांकि क्वालकॉम के एक्जीक्यूटिव ने MWC में गलती से यह जानकारी दे दी थी कि इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC होगा।
लीक हुए कुछ स्पेसिफिकेशन
नथिंग फोन 2 की लीक हुई कुछ स्पेसिफिकेशक के मुताबिक यह फोन AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इसमें 12 जीबी रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें :- Tech News: पेटीएम करेगा खुद को अपग्रेडे, कंपनी ने की पूरी तरह से स्वदेशी टेकनोलॉजी समर्थित वाले प्लेटफॉर्म की घोषणा