Top News

Tech News: अब नए कलर में दिखेगा आईफोन, कंपनी जल्द आईफोन 14 और 14 प्लस को इस कलर में करेगी लॉन्च

टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: The company may launch the new yellow color in spring this year): ऐप्पल की लेटेस्ट सीरीज आईफोन 14 अब नए कलर में दिखने को तैयार है। कंपनी आईफोन 14 और 14 प्लस को जल्द ही पीले कलर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऐप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में 14 सीरीज को लॉन्च किया था।

  • आने वाले इवेंट में हो सकती है घोषणा
  • ग्रीन कलर के संकेत फिलहाल नहीं
  • 14 और 14 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन

आने वाले इवेंट में हो सकती है घोषणा

ऐप्पल की पीआर टीम कथित तौर पर अगले हफ्ते प्रोडक्ट ब्रीफिंग की प्लेनिंग कर रही है जहां कंपनी आईफोन के नए कलर में लॉन्च करने की घोषणा भी कर सकती है। जापानी ब्लॉग MacOtakara के हालिया वीईबो पोस्ट के अनुसार, आईफोन 14 और 14 प्लस को इसी साल वसंत ऋतु में नए पीले रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल के लिए आईफोन 14 और 14 प्लस ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट और रेड शेड्स में उपलब्ध हैं।

ग्रीन कलर के संकेत फिलहाल नहीं

ऑरिंजनल लॉन्च के करीब छह महीने के बाद मार्च 2022 में ऐप्पल ने आईफोन 13 सीरीज के लिए ग्रीन कलर में फोन को लॉन्च किया था। इससे पहले अप्रैल 2021 में आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी को पर्पल शेड में लॉन्च किया गया था। इसी ट्रेंड के मद्देनजर अब ऐप्पल आईफोन 14 और 14 प्लस के लिए भी नए कलर का नया लाइनअप ला सकती है।

14 और 14 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन

भारत में आईफोन14 की कीमत 79,900 रुपए और आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,900 रुपए से शुरू होती है। आईफोन 14 में 6.1‑इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जबकि आईफोन 14 प्लस में बड़ा 6.7‑इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है।

हालांकि आईफोन यूजर्स आईफोन 14 को अच्छा अपडेट नहीं मानते हैं क्योंकि कंपनी ने आईफोन 14 में आईफोन 13 की ही तरह ऐप्पल A15 बायोनिक चिप दिए थे जिसके बाद से कंपनी की आलोचना भी हुई थी। आईफोन 14 सीरीज तीन स्टोरेज विकल्पों 128GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज में लॉन्च किए गए थे।

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें f / 1.5 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर f / 2.4 लेंस के साथ 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू- है। सेल्फी के लिए फोन में सामने 12 मेगापिक्सल का शूटर है। इसके अलावा, यह फोन धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68-रेटेड के साथ आता है।

ये भी पढ़ें :-  Flipkart Sale 2023: फ्लिपकार्ट ने दिया होली गिफ्ट, कपड़े ही नहीं बल्कि होम अप्लायंस भी खरीदें अच्छे डिस्काउंट पर

 

Gaurav Kumar

Recent Posts

Weather Update: कोहरा-स्मॉग कर रहा परेशान, कल हल्की बारिश की संभावना

India News (इंडिया न्यूज),Weather Update: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड का लोगों को अभी…

2 hours ago

आश्रम में 89 साल के मंहत ने किया शिष्या से दुष्कर्म, बाबा बोले- आश्रम पर चाहती है कब्जा

India News (इंडिया न्यूज),Delhi: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में 1 आश्रम के 89…

3 hours ago

निजी हाथों को सौंपी जा सकती है UP में बिजली व्यवस्था, आज लखनऊ में होगी बिजली पंचायत

India News (इंडिया न्यूज),Electricity Privatization UP: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को PPP मॉडल पर देने का…

4 hours ago