टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: The company has already teased the design of the smartphone and its colour variants via a microsite): लॉन्च से पहले गैजेट्स का लीक होना अब आम बात सी हो गई है। अब शायद ही ऐसा कोई प्रोडक्ट होगा जो लॉन्च से पहले लीक ना हुआ हो। इस बार OnePlus Nord CE 3 Lite 5G लॉन्च से पहले लीक हुई है। इस फोन को भारत में अगले महीने 4 अप्रैल को लॉन्च होना है लेकिन इससे पहले आयी लीक से फोन की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है। हालांकि कंपनी ने लॉन्च से पहली इस फोन के एक कलर ऑप्शन को भी टीज किया है। एक विश्वसनीय टिपस्टर ने इस फोन के स्पेक्स की एक डिटेल लिस्ट को शेयर किया है।
- क्या हो सकती है स्पेसिफिकेशन ?
- कैमरा और बैटरी
क्या हो सकती है स्पेसिफिकेशन ?
टिपस्टर सुधांशु अंभोरे (ट्विटर @ सुधांशु1414) ने आगामी OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के कथित स्पेसिफिकेशन वाली एक तस्वीर लीक की है। फोन को एंड्रॉइड 13-आधारित ऑक्सीजनओएस 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स का सपोर्ट दिया गया है।
टिपस्टर ने यह भी कहा कि यह 1,800 x 2,400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ एक एलसीडी डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। फोन में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 695 5G SoC हो सकता है। यह फोन 165.5 x 76 x 8.3 मिमी के साथ 195 ग्राम का वजन हो सकता है। कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो फोन में 5जी, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलने की उम्मीद है।
कैमरा और बैटरी
टिपस्टर के अनुसार वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी को एफ/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 108-मेगापिक्सल सेंसर द्वारा शीर्षक वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। होल-पंच कटआउट में f/2.5 अपर्चर लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।
ये भी पढ़ें :- Tech News: लॉन्च से पहले लीक हुई Asus ROG Phone 7 सीरीज की स्पेसिफिकेशन, 13 अप्रैल को होना है लॉन्च