टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: At this price, users will be able to enjoy ultra-fast 5G speed in this phone): चीनी स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन ‘टेक्नो स्पार्क 10 5G’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में अभी Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था। टेक्नो ने ‘टेक्नो स्पार्क 10 5G’ को इसी साल के शुरुआत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में इस फोन का अनावरण किया था। कंपनी ने इस फोन के डिजाइन को क्यूबिक नाम दिया है।
फोन का मेन हाइलाइट इसका 5जी फीचर है। इस कीमत पर इस फोन में यूजर्स उल्ट्रा-फास्ट 5जी स्पीड का मजा ले पाएंगे। इसके अलावा यह फोन 2G, 3G, 4G को भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि यह फोन मात्र 50 मिनट में 0% से 50% तक चार्ज किया जा सकता है। कैमरा डिपार्टमेंट की अगर बात करें तो इस फोन में f/1.6 अपर्चर और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है।
सेल्फी के लिए वॉटर ड्राप नॉच के साथ 8MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 90 Hz की रिफ्रश रेट के साथ 6.6 इंच का HD+ IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है। फोन की लंबाई 164.37 mm, चौड़ाई 75.45 mm और मोटाई 8.4mm है। स्टोरेज के लिहाज से 8GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। अन्य स्पेसिफिकेशन में ब्लूटूथ 5.0, वाईफाई 802.11, GPS और NFC सपोर्ट दिया गया है।
टेक्नो ने इस फोन में तीन कलर वेरिएंट (मेटा व्हाइट, मेटा ब्लू और मेटा ब्लैक) में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 12,999 रुपए रखी है। अगर आप यह फोन लेना चाहते हैं तो इस फोन को 7 अप्रैल से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- Tech News: 10 हजार से कम कीमत पर रेडमी ने लॉन्च किया बजट फोन, Helio G85 SoC, 5000mAh की बैटरी से लैस से यह फोन
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉ. बिटिया के साथ दुष्कर्म और हत्या के…
Harsha Richhariya से जुड़े विवाद के बीच उनके मां-बाप का स्टेटमेंट ताबड़तोड़ वायरल हो रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Maihar News: MP के मैहर जिले से 1 ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया…
Yogesh Mahajan Passes Away: टीवी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेता योगेश महाजन का…
RG Kar Rape Case: आरजी कर बलात्कार और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को…
Facts About Ramayana: Ramayan में गुमनाम रहीं ये 3 बहनें इतनी पावरफुल कि हैरान कर देंगे…