टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: The company has not yet officially confirmed the launch): चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो भारत में जल्द ही Vivo X90 और Vivo X90 Pro को लॉन्च कर सकती है। एक विश्वसनीय टिपस्टर के मुताबिक, वीवो देश में इसी महीने यानी अप्रैल में ही इन दोनों फोन्स को लॉन्च कर सकती है, हालांकि अभी तक कंपनी ने लॉन्च की आधिकारीक पुष्टी नहीं की है। उम्मीद है की कंपनी जल्द ही इस फोन को टीज भी करेगी।
Vivo X90 और Vivo X90 Pro का ग्लोबल वेरिएंट एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर चलता है। इस में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ (1,260x 2,800 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन और 120Hz का रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 एसओसी के साथ आता है और इसके अलावा इमेज प्रोसेसिंग के लिए वीवो की कस्टम वी2 चिप भी लगा है।
कैमरा कि बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वीवो X90 के कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का Sony IMX866 प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।
वीवो एक्स90 प्रो की कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स989 1-इंच प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का 50 एमएम आईएमएक्स758 सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। दोनों मॉडलों में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
Vivo X90 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,810mAh की बैटरी और प्रो मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,870mAh की बैटरी है।
वीवो एक्स90, वीवो एक्स90 प्रो और वीवो एक्स90 प्रो+ को पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने फरवरी में मलेशिया में वैनिला वीवो एक्स90 को लगभग 71,600 रुपए और वीवो एक्स90 प्रो करीब 96,800 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
ये भी पढ़ें :- Tech News: मीडिया से नाराज सरकार, ऑनलाइन सट्टेबाजी और बेटिंग के विज्ञापनों के खिलाफ जारी कि एडवाइजरी
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…