इंडिया न्यूज, New Delhi News। Teesta Setalvad Case : सोशल एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। गुजरात दंगों से जुड़े साजिश मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें 25 जून को महाराष्टÑ की राजधानी मुंबई से गिरफ्तार किया था। चीफ जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने मामले में सुनवाई के दौरान शुक्रवार को आदेश सुनाते हुए कहा कि तीस्ता गिरफ्तारी के बाद से या तो रिमांड या कस्टडी में रहीं। उन्हें अब जेल में रखा नहीं जा सकता है।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि तीस्ता का मामला जब तक हाईकोर्ट के पास है, तब तक उन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा। 25 जून को गिरफ्तारी के 30 जुलाई को निचली अदालत ने तीस्ता की जमानत खारिज कर दी थी।
30 अगस्त को गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर तीस्ता की जमानत का विरोध किया था। सरकार ने कहा कि तीस्ता के खिलाफ एफआईआर न केवल सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आधारित है, बल्कि सबूतों द्वारा समर्थित है।
बता दें कि अब तक की गई जांच में एफआईआर को सही ठहराने के लिए उस सामग्री को रिकॉर्ड में लाया गया है, जो स्पष्ट करती है कि आवेदक ने राजनीतिक, वित्तीय और अन्य भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए अन्य आरोपियों के साथ मिलकर आपराधिक कृत्य किए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली एसआईटी रिपोर्ट के खिलाफ याचिका को 24 जून को खारिज कर दिया था। याचिका जकिया जाफरी ने दाखिल की थी। जकिया जाफरी के पति एहसान जाफरी की इन दंगों में मौत हुई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जकिया की याचिका में मेरिट नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा था कि मामले में को-पेटिशनर तीस्ता ने जकिया जाफरी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। कोर्ट ने तीस्ता की भूमिका की जांच की बात कही थी। जिसके बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 25 जून को तीस्ता को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़े : मानसून की रफ्तार थमने से पहले सूखाग्रस्त राज्यों में भारी बारिश के आसार
ये भी पढ़े : नेवी को नया ध्वज भी मिला, अंग्रेजों का लाल क्रॉस हटाया, समझें नए ध्वज की अहमियत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…
Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो…
Amer Fort: आज़ादी से पहले राजस्थान में 19 रियासतें और 3 राज्य हुआ करते थे,…