पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव को कमान सौंपने की बात कहकर हलचल मचा दी. हालांकि आरजेडी के युवा नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि वे सीएम नीतीश के मार्गदर्शन में मिलकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके सामने पहली चुनौती वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव है, जिसमें महागठबंधन मिलकर लड़ेगा.
दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को स्पष्ट संकेत दिए कि वह प्रदेश की कमान तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं. बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव को नेतृत्व देने पर नीतीश कुमार ने मीडिया के सामने कहा, ‘मैं यह शुरू से कह रहा हूं… वह (तेजस्वी यादव) निश्चित रूप से करेंगे. आप इसे सही समझते हैं?’
इस पर जब पत्रकारों ने तेजस्वी से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो उन्होंने संयम दिखाते हुए कहा, ‘वर्तमान में, हम एक साथ सरकार चला रहे हैं. हमें अपने सामने प्रमुख चुनौती पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, और वह 2024 का लोकसभा चुनाव है.’
बता दें कि आरजेडी के संस्थापक अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में ‘महागठबंधन’ का नेतृत्व किया था, जिसने अच्छा प्रदर्शन किया था. उस चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए के साथ थे और उनके गठबंधन को बड़ी मुश्किल से जीत मिली थी.
वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी ने मिलकर लड़ा था. इसमें जेडीयू को बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में महज 45 सीटें मिली थी. वहीं बीजेपी को 74 सीटों पर जीत मिली थी, नीतीश कुमार को ही एनडीए गठबंधन का मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि कुछ ही समय बाद दोनों दलों में दरार पड़ गई और नीतीश ने एनडीए से नाता तोड़कर आरजेडी से हाथ मिला लिया.