इंडिया न्यूज, Hyderabad News। CM Chandrashekhar Rao : तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार को घेरा है। राव ने केंद्र सरकार पर विभाजनकारी राजनीति करने और देशभर में गैर-भाजपा सरकारें गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने केंद्र की सत्ता में बैठे लोगों को दुष्ट तक बोला और कहा कि इन लोगों की विदाई के बाद ही देश और राज्य का भला होगा।

कृष्णा नदी के जल में तेलंगाना के हिस्से पर कोई फैसला नहीं

बता दें कि राव इस दौरान रंगारेड्डी जिले के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कहा कि केंद्र सरकार ने 2014 में आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद कृष्णा नदी के जल में तेलंगाना के हिस्से को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।

केंद्र की निकम्मी सरकार को हटाने के बाद ही होगा भला

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की निकम्मी सरकार को हटाने के बाद ही हमारा भला होगा। हमारे तेलंगाना को आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजनीति में भी एक अहम भूमिका निभानी चाहिए। क्या तेलंगाना को (भूमिका) निभानी चाहिए। क्या हमें राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाना चाहिए। क्या हमें आगे बढ़ना चाहिए।

अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी दलों की सरकारों को गिराया

राव ने कहा कि इन दुष्ट लोगों को अलविदा कहने के बाद ही देश का प्रायश्चित हो पाएगा और सुनहरा तेलंगाना बन पाएगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को राष्ट्रीय राजनीति में एक जीवंत भूमिका निभाते हुए महायज्ञ में भी भागीदार बनना चाहिए, जो यह साबित करेगा कि धार्मिक पागलपन के शिकार इन लोगों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है, जिन्होंने लोगों को विभाजित करके समाज में अधीरता पैदा की और अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी दलों की सरकारों को गिराया।

ये भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘गंगाजल’ छिड़क कर राजघाट को किया शुद्ध, आप विधायकों ने किया था दौरा, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट की हत्या के आरोप में PA सुधीर और सुखविंदर गिरफ्तार, र्पोस्टमार्टम में बॉडी पर मिले कई ‘ब्लंट कट’

ये भी पढ़ें : ‘सर तन से जुदा’ नारे वाली वीडियो पोस्ट करने वाला इनफ्लुएंसर कशफ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट डेथ केस : हत्या की धारा दर्ज, पीए सुधीर व सुखविंदर पर 302

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube