India News (इंडिया न्यूज़), Telangana Election 2023: तेलगांना विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियों तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आज (3 नवंबर) बड़ा ऐलान किया है। ओवैसी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी राज्य की नौ सीटों पर चुनाव लड़ेने वाली है।

  • पिछले चुनाव में आठ सीटों पर चुनाव लड़ी थी
  • सात सीटों पर जीत हासिल हुई थी

इन्हें मैदान में उतारा

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चकी है। जिसमें चारमीनार से जुल्फिकार को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं कारवां सीट से कौसर मोहिउद्दीन को पार्टी ने मौका दिया है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में एआईएमआईएम ने आठ सीटों पर चुनाव लड़ी थी। जिसमें सात सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

विपक्ष पर जमकर हमला

इस दौरान ओवैसी ने विपक्षी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी राम मंदिर लेकर जाना चाहिए है। कांग्रेस आरएसएस की मां है। बता दें कि तेलगांना विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होना है। जिसमें कुल 119 सीटों के लिए चुनाव होना है। जिसका परिणाम 3 दिसंबर को होना है। बता दें कि इस समय तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है।

Also Read: