India News(इंडिया न्यूज),Telangana Election 2023: आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने अपनी पांचवी लिस्ट में 14 उम्मीदवारों का नाम ऐलान किया है। बता दें कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इसका परिणाम 3 दिसंबर को अन्य राज्यों के साथ जारी किया जाएगा।

कुल 114 उम्मीदवारों का नाम जारी

बता दें कि इस नए सूची के साथ भाजपा ने अब तक कुल 114 उम्मीदवारों का नाम जारी कर दी है। इससे पहले भाजपा ने 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, जिसमें चलमाला कृष्णा रेड्डी (मुनुगोडे), नाकराकांति मोगुलैया (नाकरेकल-एससी) और अजमीरा प्रह्लाद नाइक (मुलुग-एसटी), दुर्गम अशोक (चेन्नूर-एससी), वी सुभाष रेड्डी (येलारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र), तुला उमा (वेमुलावाड़ा) समेत अन्य उम्मीदवारों का नाम शामिल है।

सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि बाकि सीटों पर भाजपा अपने एनडीए सहयोगी पवन कल्याण की जनसेना को कुछ सीटें दे सकती है। जनसेना ने 2 अक्टूबर को कहा था कि पार्टी 30 नवंबर के चुनावों में कुल 119 में से 32 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी।

यह भी पढ़ेंः-