India News (इंडिया न्यूज़), Protem Speaker of Telangana Assembly: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। जिसके बाद कांग्रेस की ओर से असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। अधिकतर समय प्रोटेम स्पीकर सदन के सबसे वरिष्ठ विधायक को बनाया जाता है। उनका काम नए विधायकों को शपथ दिलाना होता है। साथ ही विधानसभा स्पीकर का चुनाव भी करवाते हैं।
अकबरुद्दीन ओवैसी शनिवार को तेलंगाना के नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने हमला बोला है। उन्होंने ऐलान किया है कि वो अपने जीवनकाल के दौरान ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेंगे। टी राजा ने कहा कि ”कांग्रेस सरकार ने आदेश निकाला है कि कल अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने सभी लोग शपथ समारोह में शामिल होंगे। ये राजा सिंह जब तक जिंदा है तबतक एआईएमआईएम के सामने शपथ नहीं लेगा। अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि ”2018 में भी इसी एआईएमआईएम के विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाकर बिठाया था। उस वक्त भी मैने शपथ नहीं ली। मैं कांग्रेस के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप भी बीआरएस की राह पर चलना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि विधानसभा में कई वरिष्ठ विठायक मौजूद हैं। इसके बाद भी उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया। जिससे की अल्पसंख्यकों को खुश कर सकें। यह उनकी बहुत बड़ी गलती है। कल कोई भी बीजेपी विधायक किसी भी हाल में शपथ नहीं लेंगे। जब तक कोई स्पीकर ना नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, सरकारी जमीनों पर उन्होंने कब्जा किया है। तेलंगाना में रहकर हिंदुओं विरोधी बातें करते हैं। क्या ऐसे व्यक्ति के सामने शपथ लेंगे? साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि रेवंत रेड्डी कहते थे कि बीआरएस, एआईएमआईएम और बीजेपी को एक बताते थें। अब आप बताएं कि एआईएमआईएम से कांग्रेस का क्या रिश्ता है।
ये भी पढ़े
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल ही में…
India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध सबसे बड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…