Top News

Canada Travel Advisory: कनाडा की भारत में रहने वाले अपने नागरिकों को सलाह, कहा-गैर-जरूरी यात्रा से बचें

India News(इंडिया न्यूज),Canada Travel Advisory: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत से तनातनी के बीच कनाडा सरकार ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। कनाडा सरकार की वेबसाइट पर प्रकाशित एडवाइजरी में भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिकों से उच्च स्तर की सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है। इसमें कहा गया है कि देश भर में आतंकवादी हमलों के खतरे के कारण भारत में अत्यधिक सावधानी बरतें। गैर-जरूरी यात्रा से बचें। एडवाइजरी में आगे कहा गया है, “कुछ सुरक्षा और संरक्षा संबंधी चिंताएं हैं, स्थिति तेजी से बदल सकती हैं। हर समय बहुत सतर्क रहें, स्थानीय मीडिया पर नजर रखें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।”

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम भड़काने या बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हम बस तथ्यों को सामने रख रहे हैं।

एक्स पर ट्रूडो ने कहा, हम सबकुछ स्पष्ट और सुनिश्चित कर भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं। यह बेहद गंभीर है, और अंतरराष्ट्रीय कानून में इसके दूरगामी परिणाम होंगे। हम शांत रहकर सबूतों का पालन करेंगे और अपने लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों पर कायम रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः- India Vs Canada: कनाडा के भारत को लेकर बदले तेवर तो ब्रिटेन ने कसा तंज, ट्रूडो के पीएम रहते अब नहीं ठीक हो पाएंगे भारत और कनाडा के रिश्ते- विश्षेज्ञ

Itvnetwork Team

Recent Posts

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

3 minutes ago