इंडिया न्यूज, मोगादिशु, (Terror Attack In Somalia): सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकियों ने मुंबई में हुए 26/11 हमले जैसी वारदात को अंजाम दिया है। हमले में दस लोगों की मौत हो गई है और कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शहर के जाने-माने हयात होटल में आतंकियों ने कल देर रात बम विस्फोट किया जिससे पूरा शहर दहशत मेें आ गया।

होटल में छिपे हैं आतंकी, मुठभेड़ जारी

वारदात के बाद अब भी आतंकियों के होटल में छिपे होने की सूचना है और सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच लगातार गोलीबारी चल रही है। हमले की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने ली है। बता दें कि यह आतंकी संगठन सोमालिया सरकार के खिलाफ पिछले 15 साल से विद्रोह कर रहा है।

दो कारों से गोला बारूद पहुंचाया

सशस्त्र हमलावरों ने दो कारों से गोला बारूद मौके पर पहुंचाकर बम विस्फोट किया। हमले से पूरा शहर दहल गया। बाद में होटल में भगदड़ मच गई और हमलावरों ने तुरंत वहां अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू की। सुरक्षा अधिकारी अब्दुकादिर हसन ने बताया कि कई आतंकी अभी भी हयात होटल में छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों और लड़ाकों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है।

एक कार होटल के बैरियर से व एक गेट टकराई

आतंकियों ने एक कार को होटल के पास बैरियर से टकराया वहीं दूसरी कार  को होटल के गेट से टकरवाया। होटल के अंदर भी कई धमाकों की आवाज भी सुनी गई। हसन के मुताबिक हमलावरों के होटल में घुसने से थोड़ी देर पहले एक जोरदार धमाका हुआ। कुल कितने लोग हताहत हुए हैं अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है। मुठभेड़ जारी रहने के चलते यह पता लगा पान मुश्किल हो रहा है।

ये भी पढ़े : हिमाचल, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर में तबाही की बारिश, बादल फटे
ये भी पढ़े : वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भगदड़, दो लोगों की मौत, कई जख्मी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube