India News(इंडिया न्यूज),Lashkar-e-Taiba: पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन मारा गया। पाकिस्तान के कराची शहर में एक अज्ञात शख्स ने लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का करीबी मुफ्ती कैसर फारुख को गोली मारकर हत्या कर दी। मुफ्ति कैसर फारुख लश्कर का सह-संस्थापक था। वह रास्ते में चल रहा था इस दौरान बाइक सवार ने उसे गोलियों से भून दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें, मुफ्ती कैसर फारुख लश्कर चीफ हाफिज सईद का करीबी रहा है। मुफ्ती कैसर फारुख भारत विरोधी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सह संस्थापक था और हाफिज सईद के करीबी रह चुका है। जानकारी के अनुसार, कराची में ही हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकवादी जिया उर रहमान को हत्या हुई थी।
लश्कर-ए-तैयबा गुट से थे फारुख
मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि यह हत्या मुफ्ती कैसर फारुख के खात्मे का एक बड़ा मामला है और हाफिज सईद के लिए यह एक तगड़ा झटका होगा। हाफिज सईद एक मुख्य आतंकवादी है और उसके प्रभावशाली नेतृत्व में लश्कर-ए-तैयबा ने कई आतंकी हमले किए हैं। इस हत्या के पीछे अज्ञात लोगों के आतंकी मंच के मकसद और उनकी गतिविधियों की भूमिका का पता लगाने की जांच शुरू की गई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा हत्यारा
मुफ्ती कैसर फारुख की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग सड़क पर जा रहे हैं। सीसीटीवी के मुताबिक, इस फूटेज में मुफ्ती कैसर फारुख वहीं पर खड़ा दिख रहा है, पीछे सफेद कुर्ता और पायजामा पहने हुआ है। इसी दरमियान बाइक सवार ने उसपर गोलियां चलाई। वह बचने की कोशिश करता है लेकिन गोली लगने के बाद वह वहीं पर गिर जाता है।