इंडिया न्यूज, श्रीनगर, (Terrorist Attack In Anantnag) : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर मजदूरों को निशाना बनाया है। वारदात अनंतनाग जिले के रख मोमिन इलाके में कल रात की है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिकआतंकियों ने दो बाहरी मजदूरों पर गोलियां चलाईं जिससे उनकी हालत गंभीर बताई गई है। दोनों बिजबेहड़ा के अस्पताल में भर्ती हैं।
आतंकी हमले के शिकार हुए दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी हैं। पुलिस के अनुसार एक का नाम गोविंद और दूसरे का नाम छोटा प्रसाद है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने टारगेट करके यह हमला किया है। उन्होंने बतायाकि इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया है। बता दें कि इससे पहले भी अनंतनाग में तीन नवंबर को नेपाल और बिहार के रहने वाले दो लोगों पर अटैक हुआ था।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो लोगों पर ग्रेनेड से हमला हुआ था। वे राज्य के कन्नौज के रहने वाले थे और 18 अक्टूबर को उनपर हमला किया गया था। हमले के बाद गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी।
सेना और स्थानीय पुलिस जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस साल अक्टूबर तक सुरक्षा बलों ने घाटी में 176 आतंकी मार गिराए हैं। मारे गए इन दहशतगर्दों में 126 स्थानीय आतंकी थे। जानकारी के अनुसार घाटी में अभी कुल 134 सक्रिय आतंकी मौजूद हैं।
इनमें से 51 स्थानीय और 83 विदेशी आतंकी हैं। बता दें कि अब तक इस वर्ष कश्मीर पंडितों सहित जम्मू-कश्मीर में 21 टारगेट किलिंग हो चुकी हैं। राज्य के बाहर से आए मजदूर व सरकारी कर्मचारी भी मारे गए लोगों में शामिल हैं। अलग-अलग आतंकी हमलों में अब तक नौ हिंदु भी मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें – केरल में सहायक उप-निरीक्षक निलंबित, यौन शोषण का था आरोप
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…