इंडिया न्यूज, Srinagar News। Terrorists Killed In Srinagar Encounter : श्रीनगर के नौगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों के साथ पुलिस ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। बाकी आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की थी फायरिंग

मिली जानकारी मुताबिक बुधवार को जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने नौगाम थाना क्षेत्र के डंगरपोरा इलाके में एक विशेष इनपुट के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

उन्होंने कहा कि आतंकियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। आतंकी की पहचान अभी बाकी है।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ FIR के आदेश, भ्रष्टाचार का है आरोप

ये भी पढ़ें: कृप्या मुझे मेरी जिंदगी जीने दी जाए…मैं राजनीति का शिकार हुआ हूं, कहते ही फूट-फूटकर रोने लगे पार्थ चटर्जी

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली और जय शाह को बड़ी राहत, 3 सालों तक बरकरार रह सकेंगे पद पर

ये भी पढ़ें:  आगामी 24 घंटों के दौरान देश के इन हिस्सों में हो सकती है हल्की से भारी बारिश…

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube