India News(इंडिया न्युज),Tesla Power Alkalino: टेस्ला पावर यूएसए (Tesla Power Alkalino) ने भारत में अपने इनोवेटिव अल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर को लॉन्च किया है। जो कि कई नए फीचर्स से लैस है। बता दें कि, इसमें फल और सब्जी डिटॉक्सिफायर के साथ गर्म पानी देने और लाइव टीडीएस के साथ एक डिजिटल डिस्प्ले जैसी सुविधाएं हैं। साथ ही इसमें चाइल्ड लॉक की सुविधा भी मिलती है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, टेस्ला पावर यूएसए, एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला से संबंधित नहीं है।
टेस्ला यूएसए द्वारा बनाया गया अल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर को लेकर टेस्ला यूएसए का कहना है कि, एल्केलिनो सीरीज के नए अल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर अशुद्धियों, प्रदूषकों और हानिकारक पदार्थों को हटाने के लिए एडवांस्ड फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। कंपनी के अनुसार, इससे यह सुनिश्चित होता है कि पानी की हर बूंद सुरक्षित और स्वस्थ है। कंपनी का कहना है कि प्यूरीफिकेशन के अपने 13 स्टेज के साथ, बेजोड़ फिल्टर क्षमता प्रदान करता है, जो जल से अशुद्धियों, प्रदूषकों और हानिकारक पदार्थों को हटाने की गारंटी देता है।
आपको बता दें कि, टेस्ला पावर यूएसए अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है और एक्सचेंज लाभ के साथ यह 49,990 रुपये तक जाती है। वहीं कंपनी के एमडी कविंदर खुराना ने कहा कि, हम देश भर के लोगों के लिए इस नई बेहतर वॉटर प्यूरीफायर टेक्नोलॉजी को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। हम आशा करते हैं कि यह नया प्रोडक्ट विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के व्यापक समूह को समग्र स्वास्थ्य और कल्याण समाधान प्रदान करेगा।
ये भी पढ़े
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के पालम इलाके में…