होम / Tesla Power Alkalino: टेस्ला पावर ने भारत में लॉन्च किया इनोवेटिव अल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर, जानिए क्या है इसके आकर्षण का केंद्र

Tesla Power Alkalino: टेस्ला पावर ने भारत में लॉन्च किया इनोवेटिव अल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर, जानिए क्या है इसके आकर्षण का केंद्र

Shubham Pathak • LAST UPDATED : June 30, 2023, 1:39 am IST

India News(इंडिया न्युज),Tesla Power Alkalino: टेस्ला पावर यूएसए (Tesla Power Alkalino) ने भारत में अपने इनोवेटिव अल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर को लॉन्च किया है। जो कि कई नए फीचर्स से लैस है। बता दें कि, इसमें फल और सब्जी डिटॉक्सिफायर के साथ गर्म पानी देने और लाइव टीडीएस के साथ एक डिजिटल डिस्प्ले जैसी सुविधाएं हैं। साथ ही इसमें चाइल्ड लॉक की सुविधा भी मिलती है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, टेस्ला पावर यूएसए, एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला से संबंधित नहीं है।

जानिए क्या है नए फीचर

टेस्ला यूएसए द्वारा बनाया गया अल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर को लेकर टेस्ला यूएसए का कहना है कि, एल्केलिनो सीरीज के नए अल्कलाइन वाटर प्यूरीफायर अशुद्धियों, प्रदूषकों और हानिकारक पदार्थों को हटाने के लिए एडवांस्ड फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। कंपनी के अनुसार, इससे यह सुनिश्चित होता है कि पानी की हर बूंद सुरक्षित और स्वस्थ है। कंपनी का कहना है कि प्यूरीफिकेशन के अपने 13 स्टेज के साथ, बेजोड़ फिल्टर क्षमता प्रदान करता है, जो जल से अशुद्धियों, प्रदूषकों और हानिकारक पदार्थों को हटाने की गारंटी देता है।

जानिए क्या है कीमत

आपको बता दें कि, टेस्ला पावर यूएसए अल्कलाइन वॉटर प्यूरीफायर की शुरुआती कीमत 12,990 रुपये है और एक्सचेंज लाभ के साथ यह 49,990 रुपये तक जाती है। वहीं कंपनी के एमडी कविंदर खुराना ने कहा कि, हम देश भर के लोगों के लिए इस नई बेहतर वॉटर प्यूरीफायर टेक्नोलॉजी को पेश करने के लिए उत्साहित हैं। हम आशा करते हैं कि यह नया प्रोडक्ट विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के व्यापक समूह को समग्र स्वास्थ्य और कल्याण समाधान प्रदान करेगा।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.