India News ( इंडिया न्यूज़ ), Body of female jail master: न्यूज़ एजेंसी ANI सी आई खबर के अनुसार बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें मोतिहारी जिले के सेंट्रल जेल महिला सेल मास्टर का शव जेल परिसर में बरामद किया गया है। इस शव को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, “जेल में कक्षपाल के आवास परिसर पर उनका शरीर फांसी से लटका हुआ पाया है। FSL को बुलाया जा रहा है सभी बॉलीवुड की जांच जारी है परिवार को सूचित कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।”
बता दें कि, किरण कुमारी की पोस्टिंग साल 2021 ने मोतिहारी सेंट्रल जेल में हुई थी। साल 2015 में किरण और उसके भाई लालू और किरण दोनों एक साथ पुलिस में नौकरी कर रहे थे।
FSL की जांच के बाद शव कोे फांसी से उतारा गया
इस घटना को लेकर मोतिहारी के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सदर ASP, IPS राज और SDO को जानकारी भेज दिया है। जिसके बाद मुजफ्फरपुर से FSL की टीम भी बुलाई गई है और घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है। बता दें कि शव कोे फांसी के फंदे से FSL की जांच के बाद ही उतारा।
परिवार वालों ने लगाया आरोप
मोतिहारी में मिला महिला सिपाही का शव जिसका नाम किरण कुमारी बताया गया जिसकी उम्र 26 साल थी और यह सीवान की रहने वाली थी। इसके आत्महत्या को लेकर परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि, किरण पर जेल प्रशासन के काम का बहुत प्रेशर होने की वजह से उसने ऐसा किया और उसने मौत को गले लगा लिया।
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज़ के साथ…