इंडिया न्यूज: (CNG-PNG Price) डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग में केंद्र सरकार ने बड़े बदलाव करने का फैसला किया है इसमे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को एक कैप लगाया है, जो सीएनजी और पाइप्ड कुकिंग गैस की कीमतों मे 10 फीसदी तक कम कर दिया। इंटरनेशनल मार्केट में अचानक उछाल के बाद पिछले कुछ महीनों में CNG व PNG दोनों में 80 फीसदी तक का किया गया इजाफा।
- कैसे किया गया प्राइसिंग मेथड मे बदलाव?
- दिल्ली मे सीएनजी की कीमत 73.59 रुपये प्रति किलो
- अधिसूचना मे कही गयी ये बात
कैसे किया गया प्राइसिंग मेथड मे बदलाव?
बता दें की पहले, एपीएम गैस की कीमत अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे सरप्लस देशों में गैस की बेंचमार्क पर इसका रेट तय किया जाता था। केंद्र सरकार ने एपीएम की कीमत भारत द्वारा इंपोर्ट किए जाने वाले क्रूड ऑयल बास्केट के कीमत का 10 फीसदी रहेगा। हालांकि, रेट 6.5 डॉनर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट पर कैप की गई है।
दिल्ली मे सीएनजी की कीमत 73.59 रुपये प्रति किलो
पीपीएसी के फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपये एससीएम से घटकर 47.59 रुपये एससीएम रह जाएगी।
अधिसूचना मे कही गयी ये बात
मिले अधिसूचना में कहा गया की एपीएम की कीमत आखिरी महीने के आखिरी दिन पीपीएसी घोषित करेगी। साथ ही सरकार कीमतों की निगरानी के लिए विशेष रूप से ध्यान देगी जिससे सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में हुई कमी का लाभ उपभोक्ताओं को पूरी तरह से मिल सके।
ये भी पढ़े:- 3 रुपए प्रति यूनिट के तर्ज पर दिल्ली को मिलेंगे 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन