इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ती ही नजर जा रही है। आपको बता दें, आजम की मुश्किलों को बढ़ाने में उनकी जबान का खास योगदान है। ज्ञात हो, आजम खान ने एक बार फिर महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला बयान दिया है। सपा नेता के इस को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। जानकारी दें, 28 नवंबर 2022 को रामपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार असीम रजा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आजम खान गंज थाना के शुतुरखाना मुहल्ले में पहुँचे थे। यहाँ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विवादास्पद बात कह दी।
आजम खान ने कहा, “बहुत कम अकल है। अगर अकल होती तो जो लोग आज दावा कर रहे हैं कि 35 बरस बाद हमें छोड़ा है तो ये हमें छोड़ देते, इस काबिल मैं छोड़ देता इन्हें? जो आज तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में रहते हुए मैंने ऐसा किया होता तो बच्चों तुम्हारी मुस्कुराहट की कसम खाकर कहता हूँ, माँ से पेट से पैदा होने से पहले बच्चा कहता कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना भी है या नहीं।”
दरअसल, आजम खान भाजपा सरकार पर इंतकाम लेने का आरोप लगा रहे थे। उन्होंने कहा था, “आज जो मेरे और हमारे लोगों के साथ हो रहा है, उसका इंतकाम लेने के लिए कोई जरूर पैदा होगा। भले ही मैं उस दिन रहूँ या न रहूँ, लेकिन आप तो रहेंगे ही।”
आज खान के इन बयानों पर शुतुरखाना की एक महिला शहनाज बेगम की गंज थाने में तहरीर दी। इसके आधार पर उनके खिलाफ IPC की धारा 294(b), 354(क)1(iv), 504, 505(2), 509, 153-A(1) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।
शहनाज बेगम ने कहा कि मोहम्मद आजम खान का बयान बहुत गंदा था और उन्हें बहुत बुरा लगा। इसलिए उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज देकर मुकदमा दर्ज कराया है। अपने शिकायत में शहनाज ने लिखा है, “आजम खान ने पूरे महिला समाज/मातृत्व को अमर्यादित भाषा इस्तेमाल कर लज्जित और अपमानित किया है।”
अपनी शिकायत में शहनाज बेगम ने कहा, “रामपुर के गंज थाना के मुहल्ला खजान खां के कुआं में जनसभा को संबोधित करते हुए मोहम्मद आजम खान ने एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की ओर इंगित करते हुए कहा कि ‘ऐ बेगैरत आवाज और बता क्या देना चाहता है तू, ऐ जमाने के कैंसर-ए-जिल्लत और खबानी के लंबरदार और बता इस शहर को क्या देना चाहता है तू, ऐ बेहया अपनी माँ की कोख से जने हुए और बता क्या देना चाहता है तू’।”
जानकारी दें, आजम खान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे चंद्रशेखर आजाद जिंदाबाद बोलने के बाद ‘एसपी साहब जिंदाबाद, सीओ साहब जिंदाबाद, पुलिसवालों जिंदाबाद, तुम्हारे डंडे जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। दरअसल, आजम खान चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के साथ-साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पर भी अपनी झल्लाहट और खुन्नस निकाल रहे हैं। इसलिए कभी शायरी के अंदाज में गाली तो जिंदाबाद के नारे के साथ उन पर कटाक्ष कर रहे हैं।
इससे पहले भी आजम खान ने विवादित बयान देते हुए कहा था, “मेरी मौत चाहते हो तो मुझे यहाँ गोली मार दो। खुदा की कसम वो मौत मेरी जिंदगी की तकलीफों से सस्ती होगी। तुम्हें मालूम है, हम जुल्म के कितने पहाड़ सह रहे हैं। हम पर हँसो, बेच दो अपना जमीर, बेच डालो इनके टके के लिए और बता डालो उन अफसरों को जो हमारी बर्बादी चाहते हैं।”
ज्ञात हो, अमर्यादित भाषा और भड़काऊ बयान देने के कारण ही सपा नेता आजम खान को 3 साल की कैद की सजा हुई है। इसके कारण उनकी विधानसभा की सदस्यता भी रद्द कर दी गई और मतदान करने पर भी रोक लगा दिया गया। आजम की सदस्यता रद्द होने के कारण ही रामपुर में विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं, जहाँ वे आसिम रजा का प्रचार कर रहे हैं।
IPL 2025 की मेगा नीलामी के बीच Amit Shah का बढ़ गया वंश, बेटे जय…
India News(इंडिया न्यूज) Delhi news: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कोई छूट देने…
India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand: उत्तराखंड में 206 सदानीरा नदियां और गदेरे सूखने के कगार पर…
India News (इंडिया न्यूज), Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने JDU अध्यक्ष…
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय द्वारा कार के बोनट पर केक…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…