FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में खेला जा रहा है. जहां ट्रॉफी जीतने के लिए 32 टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखाई देंगी. सभी टीमों के 8 ग्रुप में बांटा गया है, उसके बाद क्वार्टनफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. फीफा की ओपनिंग सेरेमनी हो चुकी है. अब पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा.
FIFA World Cup 2022 की ओपनिंग सेरेमनी अल बायत स्टेडियम में हुई, इस स्टेडियम में 6000 दर्शक आराम से बैठ सकते हैं. ओपनिंग सेरेमनी में साउथ कोरिया के रॉक बैंड BTS ने परफॉर्म किया उस बैंड के सात सदस्यों में से एक जंगकुक ने शानदार प्रस्तुति दी. इसके अलावा लोकल कलाकार फहद अल कुबैसी का भी जलवा देखने को मिला. कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड को लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 पहली बार खाड़ी देश में आजोजित हो रहा है. कतर ने इसके लिए पानी की तरह पैसा बहाया है. अर्जेंटीना, स्पेन, ब्राजील और इंग्लैंड इस बार फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार हैं. वहीं, लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे प्लेयर्स का ये आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. इसके लिए वह कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब ब्राजील ने सबसे ज्यादा 5 बार अपने नाम किया है. कतर में होने वाले वर्ल्ड कप में 32 टीमें भाग ले रही है, जिन्हें चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप राउंड के जरिए कुल 16 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद नॉकआउट मैच शुरू हो जाएंगे. 18 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.