इंडिया न्यूज़: (Viral news) देश दुनिया में ऐसी कई अनोखी घटनाएं होती रहती हैं। अक्सर आपने ऐसा इंसानों देखा होगा कि कई बच्चे का सर जुड़ा हुआ पैदा होता है, तो कभी-कभी पेट एक दूसरे से जुड़े होते हैं कभी हाथ तो कभी पैर एक साथ। जानवरों में भी ऐसा कई बार देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के नवादा से चौका देने वाला सामने आया। जहां एक गाय ने दो सिर वाले बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देख लोग उसे एलियन बता रहे हैं।
- क्या है पूरा मामला?
- पैदा हुआ दो सिर वाला बच्चा
क्या है पूरा मामला?
डेली स्टार न्यूज की छपी खबर के अनुसार पता चला कि USA के नवादा की रहने वाली एक 38 साल की किसान जिसका नाम लेसली हुनेविल हैं। कुछ दिनों पहले उनके फार्म में एक गाय बच्चा देने वाली थी। उसे डिलिवरी में काफी समस्या आ रही थी। जब लेसली ने गाय की जांच की तो पता चला कि बच्चा बहुत बड़ा है। इतना बड़ा की गाय उसे आसानी से जन्म नही दे सकती थी। लेकिन बच्चे का जब जन्म हुआ तो लेसली उसे देख हैरान रह गयी।
पैदा हुआ दो सिर वाला बच्चा
लेसली ने बताया कि गाय ने बच्चे को जन्म रात के अंधेरे में दिया था। जिस वक्त काफी ठंड थी, अंधेरे की वजह से ही उन्होंने ने काफी देर तक उसे अच्छे से देख भी नही पायी थी। लेकिन जब बाद मे उन्होंने गाय के बच्चे को ध्यान से देखा तो पाया कि एक बच्चे का दो सिर है। पहले तो लेसली यह दृश्य देख उन्हें यकीन नही हुआ क्योंकि ये उनके जीवन मे पहली बार था, कि जब उन्होंने दो सिर वाला बछड़ा को देखा।
उन्होंने बताया कि इस तरह के बच्चे 2500 में से सिर्फ 1 खास मौके पर ही पैदा होते हैं। ये तब होता है जब भ्रूण दो भाग में बंटने लगता है पर पूरी तरह नहीं बंट पाता है।
ये भी पढ़े:-चंदौसी में घर की छत पर चढ़ा सांड, इंजेक्शन लगाकर उतारा