India News (इंडिया न्यूज़), The Kerala Story , दिल्ली: 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ तमाम विवादों के बीच आखिरकार 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद भी विवादों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी मिली है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने क्रू मेंबर को सुरक्षा मुहैया कराया है।
बता दें, मुंबई पुलिस का कहना है ‘द केरला स्टोरी’ के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी की फिल्म के एक क्रू मेंबर को एक अनजान फोन नंबर से अकेले घर से बाहर न निकले का धमकी भरा मैसेज आया है। साथ ही यह भी कहा गया की उसने यह कहानी दिखाकर अच्छा काम नहीं किया है।” फिलहाल मुबंई पुलिस की ओर से क्रू मेंबर को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है, लेकिन क्रू मेंबर ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी क्योंकि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
बता दें, फिल्म को लेकर जितना विवाद हो रहा है फिल्म को उतना ही फायदा भी मिल रहा है। क्योंकि लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने के बाद भी सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सिनेमाघरों में सोमवार को 15 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। साथ ही फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी कमर्शियल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए साल 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
Also Read: वीकेंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ‘द केरल स्टोरी’ का दबदबा बरकरार, कमाए इतने करोड़
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…