इंडिया न्यूज़ : विराट कोहली उन क्रिकेटर्स में हैं जो सोशल मीडिया हो या मैदान हमेशा खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं।बता दें, दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद माना जा रहा है कि कोहली ने सौरव गांगुली को देखकर आक्रामक रिएक्शन दिया था। सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गजों के बीच कप्तानी को लेकर विवाद के बाद से दूरी की बात कही जाती है। हालांकि ये दूरियां और बढ़ गई हैं क्योंकि सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग कोहली ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

दिल्ली बनाम बंगलौर मैच के बाद दिखी थी तनातनी

मालूम हो,विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच कप्तानी विवाद को अब काफी समय बीत है लेकिन आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले के बाद एक बार फिर दरार खुलकर सामने आई थी। तब माना जा रहा विराट ने अर्धशतक लगाने के बाद आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया था, इसके आगे गांगुली की तरफ इशारा करते हुए कुछ अपशब्द कहे थे। मैच के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें कोहली ने मैच के बाद गांगुली से हाथ नहीं मिलाया था।