इंडिया न्यूज़: (Film On Bageshwar Dham) काफी लंबे समय से बागेश्वर धाम का नाम काफी मशहूर हो रहा है आए दिन बागेश्वर धाम को लेकर कोई ना कोई खबर आती ही रहती है। इस धार्मिक स्थल पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग अपनी परेशानियों को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पास आते हैं। लोगों की आस्था है कि यहां आकर उनकी समस्याओं का समाधान उन्हें प्राप्त हो जाता है। वहीं अब यह खबर सामने आई है कि बागेश्वर धाम के ऊपर एक फिल्म बनने जा रही है और वही इसकी घोषणा के साथ ही बवाल मचना भी शुरू हो गया हैं।
अभय प्रताप सिंह बागेश्वर धाम पर बनाएंगे फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर अभय प्रताप सिंह बागेश्वर धाम के ऊपर फिल्म बनाने वाले हैं। अभय ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह बागेश्वर धाम के ऊपर धार्मिक मान्यताओं की एक फिल्म बनाएंगे। जिसमें धार्मिक, मानवतावादी और समाजवादी कार्यों के ऊपर काम किया जाएगा। वही फिल्म को APS PICTURES द्वारा प्रस्तुत करने की तैयारी की जा रही हैं।
अभय ने फिल्म के नाम की भी की घोषणा
अपने इंटरव्यू में आगे बढ़ते हुए अभय ने इस फिल्म के टाइटल की भी अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म का नाम बागेश्वर धाम ही रखेंगे और फिल्म की कहानी को लोगों की भक्ति आस्था और विश्वास के ऊपर बनाएगें।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जीवन पर फिल्म नहीं होगी आधारित
जब से यह बात सामने आई है कि बागेश्वर धाम पर फिल्म बनने वाली है तब से ही लोगों के मन में यह सवाल उठने लगे हैं कि कहीं यह फिल्म पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित तो नहीं होगी। तो इस पर अभय ने यह साफ किया है कि यह फिल्म पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जीवन पर आधारित नहीं होगी। इस फिल्म में केवल लोगों की आस्था और बागेश्वर धाम की शक्तियों को दिखाया जाएगा और यह अभय प्रताप सिंह की दूसरी फिल्म बताओ लेखक निर्देशक सामने आने वाले हैं।
बागेश्वर धाम नाम को कराया रजिस्टर
अभय ने फिल्म को बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। यहां तक कि उन्होंने बागेश्वर धाम नाम की रजिस्ट्री भी करा ली है ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो। वही जबसे फिल्म का नाम लोगों के सामने आया है। इसको लेकर लोगों के बीच बातें होना शुरू हो गई है। इसके साथ ही अभय ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू कर दी जाएगी और फिल्म को इसी साल दशहरे पर रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़े: अगस्त्य नंदा और सुहाना खान का प्यार चढ़ा परवान, किस करते हुए वीडियो हुई वायरल