इंडिया न्यूज:(First cable bridge of Indian Railways) भारतीय रेल ने केबल ब्रिज अंजी पुल के निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा हैं। यह पुल उधमपुर, श्रीनगर और बरामूला रेल लिंक (USBRL) राष्ट्रीय परियोजना का एक हिस्सा हैं। यह हिमालय की पहाड़ियों में दुर्गम और प्राकृतिक जटिलताओं व भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बनाया जा रहा है। यह पुल बड़े हिस्से के अंतर्गत 40 मीटर गहरी हाइब्रिड नींव, केंद्रीय तटबंध और सहायक पुल के साथ मुख्य पाइलॉन का कार्य श्रीनगर छोर से हो रहा हैं ।
बता दें कि यह पुल तेज हवाओं के भारी तूफानों को झेलने सामर्थ रखेगा, यानी आंधी तूफान को देखते हुए इसे डिजाइन किया गया है। इसकी डिजाइन विंड स्पीड 213 किलोमीटर प्रति घण्टा बताई जा रही है। यानि 213km/hr तक का आंधी तूफ़ान ये पुल आसानी से झेल सकता है। साथ ही इस 100 किलोमीटर प्रति घंटा की क्षमता के अनुरूप लाइन का डिजाइन तैयार किया गया हैं । जिससे ट्रेन अधिक तेजी से चल सके।
साथ ही भूकंप इंजीनियरिंग विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की द्वारा साइट द्वारा पुल के सेवा के दौरान पुल के संरचनात्मक स्वास्थ्य की भी अच्छे से निगरानी का ख्याल रखा गया हैं। इसमें बड़ी संख्या में सेंसर लगाए जाएंगे। अंजी खड्ड पुल में मुख्य पायलन के निर्माण में 20 मीटर हाइब्रिड वैल फाउंडेशन की परिधि के चारों ओर 40 मीटर गहराई के माइक्रोपाइल्स का भी उपयोग किया गया है।
इस पुल पर 40 किलोग्राम के विस्फोटक के साथ प्रयोग करने पर यह भी पता चला हैं कि, स्थायी भार के तहत पुल को कोई दिक्कत नहीं होगी और कम लागत में इसका तुरंत ही मरम्मत भी किया जा सकेगा, यानि विष्फोट से भी इस पुल को सेफ्टी होगी। अंजी खड्ड पुल 82 मीटर से 295 मीटर तक की लंबाई वाले 96 केबलों पर आधारित है, मुख्य पायलन के निर्माण में 20 मीटर हाइब्रिड वैल फाउंडेशन की परिधि के चारों ओर 40 मीटर गहराई के माइक्रोपाइल्स का उपयोग किया गया है।
ये भी पढ़े:-
Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए पुरानी पिच दी गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार…
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…