इंडिया न्यूज़: (First Case of Killer Plant Fungus) देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सभी इस वायरस से बचाव के लिए सावधानियां बरत रहें हैं। इसी बीच कोलकाता से बीते दिनों एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि यहां एक शख्स के पौधे से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जहां पौधे से इंसान को संक्रमण हो गया है। जी हां, इस बीमारी को ‘किलर प्लांट फंगस’ नाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 61 वर्षीय पीड़ित पेशे से एक प्लांट माइकोलॉजिस्ट है। माइकोलॉजिस्ट ऐसे लोग होते हैं, जो सड़ने वाली सामग्री, मशरूम और विभिन्न पौधों के फंगस पर रिसर्च करते हैं। तो यहां जानिए ‘किलर प्लांट फंगस’ से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी।
इस फंगस को चोंड्रोस्टेरियम परप्यूरियम (Chondrostereum Purpureum) के रूप में भी जाना जाता है, जो पौधों में सिल्वर लीफ रोग की वजह से उत्पन्न होता है। बता दें कि ये चोंड्रोस्टेरियम परप्यूरियम एक घातक संक्रमण है, जो पहले सिर्फ पौधों तक सीमित था लेकिन इससे वनस्पतियों में सिल्वर लीफ रोग होता है। ये अक्सर गुलाब की प्रजातियों में ज्यादा देखने को मिलता है।
विशेषज्ञों की मानें तो फंगल इन्फेक्शन यीस्ट, मोल्ड्स और अन्य प्रकार के फंगस कारण होता है। इसमें से ज्यादातर फंगस बीमारी का कारण नहीं बनते हैं, लेकिन कुछ लोग इसकी वजह बीमार हो सकते हैं। आमतौर पर कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली यानी कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों में इसका खतरा ज्यादा रहता है।
जानकारी के मुताबिक, इस फंगस से पीड़ित व्यक्ति के गर्दन का सीटी स्कैन करने पर डॉक्टर्स को पस मिला है, जिसे उन्होंने सर्जिकली निकाल दिया। इसके बाद मरीज को एंटीफंगल दवा का एक कोर्स भी दिया गया। दो साल के नियमित फॉलो-अप के बाद उसे स्वस्थ घोषित कर दिया गया है।
Today Rashifal of 11 January 2025: इन 5 राशियों को झेलना पड़ सकता है भारी…
India News (इंडिया न्यूज), Gorakhpur News: रियल एस्टेट की दुनिया में तेजी से उभरते आर्बिट…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…