India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand: उत्तराखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे में हल्द्वानी के एक युवा कारोबारी को एक करीबी युवती ने कोबरा सांप से कटवाकर उसकी हत्या करवा दी। युवती ने पहले कारोबारी को नशीला पदार्थ पिलाया फिर बेहोश भी कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने में नौकर, नौकरानी व एक अन्य युवक भी शामिल था। जिसके बाद पुलिस ने युवती और एक युवक पर हत्या का केस दर्ज किया और सपेरे को पकड़ा।

क्या है मामला?

इस मामले को लोकर अएसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि, रामबाग कालोनी निवासी कारोबारी अंकित चौहान का गोरापड़ाव निवासी माही नाम की युवती से नजदीकी संबंध थे। अंकित उसके घर में अक्सर आता-जाता था। यह बात युवती को खलने लगी थी। उसने अंकित को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाना शुरू कर दिया। इसके लिए उसने अपने परिचित भोजीपुरा निवासी सपेरे रमेश नाथ से संपर्क किया।

14 जुलाई को रमेश को हल्द्वानी बुलाया

बता दें कि, 14 जुलाई को प्लानिंग के तहत रमेश नाथ को कोबरा सांप लेकर हल्द्वानी बुलाया गया। जिसके बाद दोपहर 11 बजे रमेश टेंपो से सांप लेकर वहां पहुंचा फिर माही का नौकर रामअवतार व उसकी पत्नी देर शाम युवती के घर पहुंच गये और हल्दूचौड़ का निवासी दीप कांडपाल स्कूटी से गया। जिसके बाद सभी मिलकर कारोबारी को मौत के घाट उतारने के लिए घेराबंदी शुरू कर दिया।

फोन कर बुलाया घर और फिर पिलाया नशीला पदार्थ

माही ने शाम छह बजे कारोबारी अंकित को फोन कर घर बुलाया जिसके बाद सपेरा रमेश नाथ, दीप कांडपाल, नौकर रामअवतार व नौकरानी मंदिर वाले कमरे में छिप गए। अंकित अपनी कार से माही के घर पहुंचा। जिसके बाद माही रसोई पानी में नशीला पदार्थ लाकर पिला दिया। इसके बाद कारोबारी बेहोश हो गया। तभी सपेरा समेत सभी कमरे से बाहर निकले। चारों में किसी ने हाथ पकड़ा, किसी ने पैर, कोई कमर पर चढ़ गया। सपेरे ने सांप को पकड़कर दोनों पैरों में एक ही जगह पर कटवा दिया।

ये भी पढ़े-  NDA Meeting: एनडीए बैठक में प्रस्ताव पारित,39 दलों ने साथ चुनाव लड़ने का जताया भरोसा