इंडिया न्यूज़ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कल सेना के वाहन पर पर आतंकियों ने कायराना हमला किया था। आतंकियों के इस हमले में 5 जवानों की जान चली गई, जबकि एक जवान घायल हुआ था। बता दें, आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका था, जिससे गाड़ी में आग लगी। वहीं पहले जानकारी सामने आई थी कि आकाशीय बिजली गिरने से वाहन में आग लगी। मालूम हो, वाहन में आग लगने का वीडियो भी सामने आया था।

शहीदों को सम्मान राशि देगी मान सरकार

अब पूंछ में शहीद पंजाब के शहीद जवानों को परिवार को पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक करोड़ की सम्मान राशि देने का वादा किया है। साथ ही मान सरकार ने शहीद के परिवार में किसी एक शख्स को एक सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है। शहीद जवानों को पंजाब सरकार की दी जाने वाली सम्मान राशि का ऐलान खुद सीएम भगवंत मान सरकार ने किया है। वहीँ मान के ट्वीट पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि ‘हमें अपने जवानों पर गर्व है, इस मुश्किल घड़ी में हम उनके परिवारों के साथ हैं।

जवानों की शहादत पर केजरीवाल ने प्रकट की थी संवेदना

बता दें, पूँछ में हुए आतंकी हमले पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा है कि इस खबर को सुनकर स्तब्ध हूं। इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमारे सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।