इंडिया न्यूज़(IND vs NZ Series 2023): भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का अपना आखिरी मुकाबला कल यानि रविवार को दोपहर 1:30 बजे केरल के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. इसके ठीक बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी मेजबानी भी भारत करेगा. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का ऐलान भी हो चुका है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड, सबसे पहले वनडे सीरीज का आगाज होगा. जिसका पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला होगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेला जाएगा जिसका पहला मैच 27 जनवरी को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में और सीरीज का तीसरा और इस सीरीज का आखिरी मैच एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. IND vs NZ सभी वनडे मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर दो बजे से शुरू होंगे. जबकि टी20 मैचों का समय शाम को 7 बजे से शुरू होगा.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका मिला है. आपको बता दें कि एक्सीडेंट के कारण ऋषभ पंत के बाहर होने के चलते इस खिलाड़ी को वनडे टीम में मौका दिया गया है. इसके अलावा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला. वहीं विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी टी-20 टीम में चुना गया है. अभी श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे केएल राहुल भी अपनी शादी के चलते इस सीरीज से बाहर रहेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में एक बार फिर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान मिली है.
न्यूजीलैंड वनडे टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली.
न्यूजीलैंड टी-20 टीम: मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक
भारतीय टी-20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…