इंडिया न्यूज, New Delhi News। Ruckus In Parliament : अब महंगाई के मुद्दे पर सोमवार को लोकसभा में बहस होगी। नियम 193 के तहत मूल्य वृद्धि पर 1 अगस्त को चर्चा की जाएगी। बता दें कि शिवसेना नेता विनायक राउत और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की ओर से एक नोटिस मिला है। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विपक्ष के सवालों के जवाब देंगी।

विपक्ष शुरू से कर रहा महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग

बता दें कि संसद में दो सप्ताह के हंगामे के बाद केंद्र सरकार महंगाई के मुद्दे पर चर्चा को तैयार हुए है। वहीं राज्यसभा की बैठक शुक्रवार को अलग-अलग मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं विपक्ष की ओर से संसद के मानसून सत्र की शुरूआत से महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है।

तय दायरे से भी ज्यादा बढ़ी महंगाई दर

जानकारी अनुसार जून में भारत की वार्षिक खुदरा मुद्रास्फीति एक साल पहले के 6.26 प्रतिशत से बढ़कर 7.01 प्रतिशत हो गई। यह महंगाई दर केंद्रीय बैंक (आरबीआई) के 2 से 6 प्रतिशत के तय दायरे से भी ज्यादा है। इसके अलावा विपक्ष आवश्यक वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी लगाने को लेकर भी विरोध प्रदर्शन कर रहा है। कई ऐसी चीजों को जीएसटी के तहत लाया गया है जो पहले इसके दायरे से बाहर थीं।

सरकार ने सीतारमण की अनुपस्थिति का दिया हवाला

संसद में विपक्ष ने कहा कि इन मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और बाकी सभी को अलग रखा जाना चाहिए। सरकार ने बार-बार दावा किया कि वह सभी मुद्दों पर बहस करने के लिए तैयार है, लेकिन सीतारमण की अनुपस्थिति का हवाला देते हुए कहा कि वह इसलिए मूल्य-वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा नहीं कर सकी।

कांग्रेस और सत्ता पक्ष ने लगाया एक दूसरे पर आरोप

वहीं दूसरी ओर इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदर्भ में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर विवाद चलता रहा। जिसे लेकर सत्ता पक्ष एवं कांग्रेस के सदस्य एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे।

दोपहर 12 बजे के बाद दोबारा शुरू हुई बैठक

एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे बैठक शुरू की गई। इस दौरान पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए। इस दौरान भारतीय भाजपा के सदस्य सोनिया गांधी माफी मांगो के नारे लगा रहे थे। भाजपा के सदस्य बृहस्पतिवार से ही चौधरी की राष्ट्रपत्नी वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष से माफी की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने राष्ट्रपति मुर्मू से मांगी माफी, कहा-ऐसा सिर्फ जुबान फिसलने से हुआ

ये भी पढ़े : भारतीय नौसेना को मिला Romeo, जानें कितना घातक है यह मल्टी रोल हेलिकाप्टर

ये भी पढ़े : मुंबई के अंधेरी में भीषण आग, अस्थायी सजावटी पांडाल से उठी थीं आग की लपटें

ये भी पढ़े : नैनीताल में भवाली रोड पर फिर भूस्खलन, भूविज्ञानियों ने जताया 1880 जैसा खतरा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube