India News (इंडिया न्यूज) The Kerala Story Controversy तमिलनाडू : तमिलनाडू में एक व्यक्ति के द्वार फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story ) को धमकी देकर रिलीज़ होने से रोक दिया गया है। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि इस फिल्म को धमकी देकर रिलीज़ होने नहीं दिया गया इतना ही नहीं विपुल ने वहां की DMK और कांग्रेस की सरकार को निवेदन किया कि वे जल्द से जल्द इस पर एक्शन लें और इस फिल्म को कल रिलीज़ करें।
क्या है पूरा मामला
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का मुस्लिम समुदाय के द्वारा विरोध किया जा रहा है साथ ही साथ राजनीति में भी फिल्म को लेकर हंगामा मचा हुआ है। बता दें कि फिल्म में केरल की 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में प्रदर्शित की गई इस कहानी को फर्जी बताते हुए समाज का एक तबका इसका विरोध कर रहा है। फिल्म में उन लड़कियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थीं। लेकिन ISIS की आतंकी बन गई। कुछ लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से हाईकोर्ट जाने को कहा था। केरल हाईकोर्ट ने भी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल में नहीं दिखाई जाएगी The Kerala Story, सरकार ने फिल्म पर लगाया प्रतिबंध