India News (इंडिया न्यूज़), The Karala Story Collection, दिल्ली: 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’  तमाम विवादों के बीच आखिरकार कल 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। और फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी कमर्शियल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए साल 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

बता दें, इस फिल्म का जहां कुछ दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक पार्टियां फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध कर रही थी। और कई जगह फिल्‍म की रिलीज को बैन करने की भी मांग की जा रही थी हालांकि इसे  सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। लेकिन कई जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर फिल्म रिलीज किया गया। क्योंकि फिल्म मेकर्स को फिल्म रिलीज होने को लेकर मचे बवाल को देखते हुए कई जगहों पर फिल्म को विरोध भी हो सकता था।

‘द केरल स्टोरी’ का पहले दिन का कलेक्शन

लेकिन सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सिनेमाघरों में दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिल रहा है। साथ ही फिल्म को ट्रोल और माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है। जिससे फिल्म ने अपने पहले ही दिन में सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि ऑफिशियल आंकड़े इससे ज्यादा भी हो सकते हैं

Also Read: कार्तिक आर्यन की मां ने कैंसर को दी मात, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट