India News (इंडिया न्यूज़), The Kerala Story , दिल्ली: 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ तमाम विवादों के बीच आखिरकार आज 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
विवादों के बीच रिलीज हुई फिल्म
बता दें, इस फिल्म का जहां कुछ दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक पार्टियां फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध कर रही थी। और कई जगह फिल्म की रिलीज को बैन करने की भी मांग की जा रही थी हालांकि इसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले तमिलनाडु में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। क्योंकि फिल्म रिलीज होने को लेकर मचे बवाल को देखते हुए कई जगहों पर फिल्म को विरोध भी हो सकता है।
आखिर क्यों हो रहा है फिल्म पर विवाद
अगर फिल्म के विवाद के बारे में बात करें तो यह कहानी उन लड़कियों की है। जो नर्स बनना चाहती थी लेकिन ISIS की आतंकवादी बन जाती हैं। उनका धर्म परिवर्तित कर दिया जाता है। इसमें केरला कि हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद में फंसा कर मुस्लिम बना दिया जाता है। बता दे कि यह फिल्म 5 मई 2023 को यानी आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी ने खास रोल निभाया है वही इस फिल्म को सुदीप्त सेन ने डायरेक्ट किया है और विपुल अमृतलाल शाह इसके प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर है।
Also Read: कटरीना-विक्की कर रहे हैं बेबी प्लानिंग, एक्ट्रेस ने दोस्त से किया बेबी प्लानिंग का खुलासा