इंडिया न्यूज़ : समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच अक्सर तीखी नोकझोंक हमेशा देखने को मिलती है। वहीं अखिलेश यादव कई बार बोल चुके हैं कि केशव मौर्य कुछ विधायक लेकर आएं वो उन्हें सीएम बना देंगे। अब इस विवाद में भतीजे की जगह चाचा शिवपाल यादव की एंट्री हुई है। चाचा ने कमान संभालते हुए केशव मौर्य पर जमकर हमला बोला है। बता दें, सपा नेता शिवपाल यादव ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने केशव प्रसाद के एक बयान का वीडियो भी लगाय़ा है जिसमे वो कह रहे है कि सपा समाप्तवादी पार्टी बन गई है।
शिवपाल ने मौर्या पर साधा निशाना
बता दें, सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने केशव मौर्य को निशाने पर लिया। उन्होंने उपमुख्यमंत्री की एक वीडियो ट्वीट किया। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि “‘सरकार’ को सपा ने ही सिराथू से निपटाने का कार्य किया है, यकीनन ‘कमल’ की लहलहाती फसल का आने वाला ‘कल’ खतरे में है, आप अपने भविष्य की चिंता करें सरकार, क्योंकि सिराथू का जो किस्सा है, उसमें साइकिल का ही हिस्सा है, शायद इसी किस्से की टीस है जो अभी तक चुभ रही है।”
सपा पर हमलावर रहते हैं मौर्य
मालूम हो, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य सपा पर हमलावर रहते है। बता दें, हाल ही में केशव मौर्य ने सपा पर निशाना साधा था। आगरा में उन्होंने कहा कि ‘सपा माने गुंडा समर्थक, अपराधी समर्थक, दंगाई समर्थक, माफिया समर्थक, जमीन पर कब्जा करने वालों के समर्थक। केशव मौर्य ने कहा कि सपा मतलब राजनीतिक दल नहीं है।’