इंडिया न्यूज़(Adipurush movie controversy): प्रभास स्टारर और ओम राउत के निर्देशन में बनी विवादित फिल्म आदिपुरुष पर कोर्ट ने एक नोटिस जारी किया है.दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सेंसर बोर्ड को आगामी फिल्म “आदिपुरुष” के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है. खंडपीठ ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 21 फरवरी तय की है.

विवादित फिल्म “आदिपुरुष” पर कोर्ट ने जारी किया नोटिस

आदिपुरुष” विवाद का कारण?

“आदिपुरुष” का टीजर जब रिलीज हुआ था तो दर्शक सबसे ज्यादा नाराज सैफ अली खान के रावण लुक को देख कर हुए थे. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने आरोप लगाया था कि सैफ अली खान मतलब रावण का लुक फिल्म मेकर्स ने मुगलों जैसा बनाया है. वहीं ढेरों यूजर्स ने वीएफएक्स को कार्टून शोज जैसा भी बताया.

आदिपुरुष की रिलीज डेट

प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी कौशल की “आदिपुरुष” विवाद से पहले 12 जनवरी 2023 को रिलीज होनी थी लेकिन विवादों के बाद कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म सिनेमाघरों में मई-जून 2023 तक आएगी.

Also Read: भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला, कब और कहां खेला जाएगा? जानिए; टी-20 और वनडे का पूरा शेड्यूल