India News (इंडिया न्यूज़),The Kerala Story Box Office Collection, दिल्ली: 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्‍टोरी’  तमाम विवादों के बीच आखिरकार 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। और फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी कमर्शियल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए साल 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।

‘द केरल स्टोरी’ का पहले वीकेंड का कलेक्शन

बता दें, इस फिल्म का जहां कुछ दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर कई राजनीतिक पार्टियां फिल्म की रिलीज को लेकर विरोध कर रही थी। और कई जगह फिल्‍म की रिलीज को बैन करने की भी मांग की जा रही थी हालांकि इसे  सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। लेकिन कई जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर फिल्म रिलीज किया गया अधिकांश राज्यों में इस फिल्म का स्वागत किया गया। लेकिन केरल में इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन की वजह से इसकी स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है। जिसके बाद भी सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को सिनेमाघरों में दर्शकों अच्छा क्लेक्शन करने के साथ-साथ फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जबरदस्त उछाल कर बॉक्स ऑफिस पर टोटल 35.75 करोड़ की शानदार कमाई की है।

विरोध की वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक

बता दें,‘द केरल स्टोरी’ फिल्म 50 स्क्रीन्स पर केरल में रिलीज होने वाली थी। लेकिन विरोध को देखते हुए फिल्म मेंकर्स ने फिल्म को सिर्फ 17 स्क्रीन्स पर रिलीज किया। लेकिन फिर भी विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके बाद केरल के साथ-साथ अब तमिलनाडु में भी विरोध प्रदर्शन की वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग को चेन्नई में 2 दिन में ही बंद कर देना पड़ा। बता दें, इतने विरोध के बाद भी फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ रहा है। और फिल्म ने दूसरे दिन अपने ओपनिंग डे से ज्यादा  कमाई कर द कश्मीर फाइल्स के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।

आखिर क्यों हो रहा है फिल्म पर विवाद

अगर फिल्म के विवाद के बारे में बात करें तो यह कहानी उन लड़कियों की है। जो नर्स बनना चाहती थी लेकिन ISIS की आतंकवादी बन जाती हैं। उनका धर्म परिवर्तित कर दिया जाता है। इसमें केरला कि हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद में फंसा कर मुस्लिम बना दिया जाता है। बता दे कि यह फिल्म 5 मई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्‍म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी ने खास रोल निभाया है।