इंडिया न्यूज़: (Viral News) दुनिया में मां-बेटी का रिश्ता सबसे खास होता है और हर मां चाहती है कि उसकी बेटी की शादी एक अच्छे परिवार में एक अच्छे लड़के के साथ हो। मां खुद सारी तकलीफ झेलकर बेटी को सारी खुशियां दिलवाने की हर कोशिश करती है। अपनी बेटी के साथ कभी भी गलत नहीं करना चाहती या फिर कहें कि मां अपनी बेटी की बेस्ट फ्रेंड होती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे सुनकर आप मां बेटी के रिश्ते पर भरोसा करना छोड़ देंगे हां ऐसी मां जो अपनी बेटी का घर उजाड़ कर अपना घर बसाई। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
- क्या है पूरा मामला ?
- हनीमून लौटने के बाद पालने लॉरेन को दिया तलाक
- नौ महीने बाद बच्चे को जन्म
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने एक मां ने अपनी बेटी की शादी के ही दिन अपने दामाद के साथ गलत संबंध बनाए। जिसके कुछ ही हफ्ते बाद दामाद ने बेटी को तलाक दे दिया। फिर दामाद ने सास से ही शादी कर ली। अजीब से रिश्तो का मामला लंदन का बताया जा रहा है। बेटी का नाम लॉरेन वॉल था शायद ही बेटी ने कभी सपने में सोचा होगा कि उसके साथ कभी भी ऐसा हो सकता है कि उसकी मां उसका घर ही एक दिन तोड़ देगी ।
हनीमून लौटने के बाद पॉल ने लॉरेन को दिया तलाक
बता दें कि लॉरेन वॉल ने एक एयरपोर्ट पर काम करने वाले पॉल से मात्र 19 साल की उम्र मे अपने सपने के सहजादे से शादी किया, जिसका उसने हमेशा से सपना देखा था। शादी के बाद लॉरेन ने अपने हनीमून पर अपनी मां को भी इन्वाइट किया। तीनों सास, दामाद और बेटी डिवॉन में दो हफ्ते के लिए हनीमून पर चले गए। जिसके लौटने के बाद ही पॉल और लॉरेन के रिश्तें मे तनाव आने लगा और कुछ दिनों बाद पॉल ने लॉरेन को तलाक दे दिया ।
नौ महीने बाद बच्चे को जन्म
मां के इस करतूत के बारे में तब चला जब नौ महीने बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया। तब ये असलियत सामने निकल कर आई कि यह किसी और का बच्चा नही बल्कि पॉल का हैं और दोनो एक दूसरे से प्यार करते हैं। दोनो के साथ फिजिकल रिलेशन भी कई बार हो चुके हैंप। इसके कुछ दिनों बाद ही पॉल ने लॉरेन की मां से शादी कर ली ।
ये भी पढ़े:- बिना तलाक के 100 शादी, बनाया वर्ल्ड Record; जानें कौन है वो शख्स