India news (इंडिया न्यूज़) : brijbhushan sharan singh: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज शुक्रवार को पहलवानों के आंदोलन पर गंभीर आरोप लगाए है। बता दें, उन्होंने बजरंग पुनिया के बयान का हवाला देते हुए कहा कि कोई सिर काटने की बात कैसे कर सकता है? क्या सिर काटने का समर्थन करेंगे कांग्रेस या किसान नेता करेंगे ? बता दें, आंदोलन के दौरान अपने एक भाषण में बजरंग पुनिया ने कहा था कि ‘हम सिर झुका सकते हैं, तो सिर काट भी सकते हैं.’ इसी बयान को लेकर बृजभूषण ने बजरंग पुनिया पर सिर काटने की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। बजरंग के इस बयान को आधार बनाकर बृजभूषण ने कहा है कि ये आंदोलन खालिस्तान की तरफ बढ़ रहा है।
बता दें, बलरामपुर पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुश्ती के प्रति इनका आंदोलन नहीं है। ये लोग दलदल में फंस चुके हैं। इनके आंदोलन में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारे लगते हैं। सीएम योगी का उपहास उड़ाया जा रहा है। ये पहलवानों का आंदोलन नहीं खालिस्तान का आंदोलन है। इसके आगे भाजपा सांसद ने कहा है कि 5 जून को 11 लाख लोग अयोध्या में इकठ्ठा होगें और संत बोलेंगे, देश सुनेगा।
बता दें, धरने पर बैठे पहलवानों ने ऐलान किया है कि हम 28 मई को संसद पर महापंचायत करेंगे और हरियाणा में खाप से जुड़े लोग सिंघू बार्डर से आएंगे। हमें अभी पुलिस प्रशासन से महापंचायत को लेकर परमिशन नहीं मिली है। साक्षी मलिक ने कहा है कि हम सभी महिला सांसदों को महा पंचायत में आने का निमंत्रण देते हैं।
also read : http://’पहले वे नार्को टेस्ट कराएं, मैं लाइव टेस्ट के लिए भी तैयार हूं’ ; बृजभूषण शरण सिंह ने रखी नई शर्त
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…