इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Delhi Crime): सोमवार 9 जनवरी दिल्ली के अंबे अपार्टमेंट के न्यू कोंडली इलाके से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 20 साल की अविवाहित युवती ने अपने नवजात बच्चे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक कर मौत के घाट उतार दिया है.
यह मामला जय अंबे अपार्टमेंट का है. जहां एक अविवाहित युवती ने सोमवार को बच्चे को जन्म देने के कुछ घंटे बाद ही उसे घर के तीसरी मंजिल के बाथरूम की खिड़की से नीचे फेंक दिया.पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अविवाहित युवती समाज में बदनामी के डर से इस घटना को अंजाम दिया है.इस घटना के बाद डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान घर के कूड़ेदान में खून के निशान मिले. साथ ही पूछताछ के दौरान 20 साल की युवती ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने युवती के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201(अपराध का सबूत मिटाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Also Read: काफी मुश्किलों भरी रही, बर्थडे गर्ल कल्कि कोचलिन की लाइफ