Top News

चीन में 25 करोड़ से ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या, लीक दस्तावेजों मे चौंकाने वाला हुआ खुलासा

इंडिया न्यूज़, China Covid19 Cases Revealed: चीन से कोविड-19 को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आशंका है कि यहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 25 करोड़ है। बता दें कि ये आंकड़ा महज 20 दिनों के अंदर का बताया जा रहा है। कोविड की जीरो-पॉलिसी खत्म करने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त तेजी से इजाफा हुआ है। यह चौंकाने वाला खुलासा रेडियो फ्री एशिया ने सरकार के लीक हुए दस्तावेज के आधार पर किया है। ये दस्तावेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

लीक दस्तावेजों से सामने आई चौकाने वाली ये बातें

लीक दस्तावेजों के मुताबिक, चीन के स्वास्थ्य विभाग की बैठक में पता चला कि 1 से 20 दिसंबर तक चीन में 24 करोड़ 80 लाख लोग कोरोना से संक्रमित थे। यह आंकड़ा चीन की जनसंख्या का 17.65 फीसदी है। इस बारें में रेडियो फ्री एशिया का कहना है कि सरकार के लीक हुए दस्तावेजों में संक्रमित मरीजों की जो संख्या बताई गई है, वह वास्तविक आंकड़े से अलग है। चीन के एक वरिष्ठ पत्रकार ने रेडियो फ्री एशिया को बताया कि सरकार की लीक हुए दस्तावेज सही और सटीक हैं। जिसने स्वास्थ्य आयोग की बैठक में हिस्सा लिया था, उसने जानबूझकर जनहित में यह काम किया है।

तेजी से बढ़ेगी संक्रमित मरीजों की संख्या

जानकारी के अनुसार, शनिवार को चीन में 3761 कोरोना के नए मामले सामने आए। इनमें किसी की मृत्यु नहीं हुई। रेडियो फ्री एशिया की यह रिपोर्ट उस वक्त सामने आई है, जब ब्रिटेन की स्वास्थ्य डाटा इकट्ठा करने वाली फर्म एयरफिनिटी ने कहा है कि चीन में एक दिन में दस लाख कोरोना के मरीज सामने आएंगे और एक दिन में 5 हजार मौतें होंगी। एयरफिनिटी ने चीन के अंदरूनी जिलों के डाटा का अध्ययन किया है। वर्तमान में मिले तथ्य इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। फिलहाल बीजिंग और गुआंगडोंग में कोरोना से लोगों की हालत ज्यादा खराब है।

जनवरी और मार्च में आएगा पीक- एयरफिनिटी

एयरफिनिटी ने बयान में कहा है कि हमारी मेडिकल टीम ने जिलों के नए डाटा का अध्ययन किया और कहा कि कई अन्य इलाकों में कोरोना का पीक आएगा। एयरफिनिटी का कहना है कि जनवरी में पहला पीक आएगा जिसमें 37 लाख संक्रमित रोज सामने आएंगे, जबकि दूसरा पीक मार्च में आएगा। उस वक्त रोज मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 42 लाख होगी।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

आरा में हाईवे पर खून का खेल, फ्लाईओवर पर युवक की गोली मारकर हत्या, गैंगवार की आशंका

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के आरा जिले में रविवार शाम एक सनसनीखेज…

1 hour ago

बिहार में फिर जहरीली शराब का कहर, पश्चिमी चंपारण में 7 की मौत, प्रशासन पर उठे गंभीर सवाल

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए पश्चिमी…

2 hours ago

Neeraj Chopra की पत्नी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, खेल से ही जुड़ी हैं हिमानी, जानें पूरी डिटेल

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, 25 वर्षीय हिमानी मोर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सोनीपत के…

2 hours ago