इंडिया न्यूज़:दुनिया में हर इंसान अपना जीवन अपने तरीके से जीना चाहता है। चाहे वह दुनिया के लिए गलत हो या फिर सही इस बात से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। लोग अपने शरीर में कई तरह के टैटू बनवाए रहते हैं और यह टैटू लोग पूरे जीवन भर के लिए बनावाते हैं, जिसे दोबारा खत्म ना किया जा सके। किसी के लिए तो यह एक शौक होता है, लेकिन किसी के लिए यह सनक भी होता है। जिससे वह पूरे शरीर में यह आर्ट बनवाते हैं। टैटू का यह सनक इंसान पर इस कदर चढ़ जाता है, कि वह अपनी आंखों के पुतलियों तक को भी नहीं छोड़ते, उसमें भी टैटू बनवाने लगते हैं। ऐसे ही एक शख्स फ्रांस के पेरिस के रहने वाले सीलवैन हेलेन जिनके बॉडी का एक भी ऐसा हिस्सा बाकी नहीं है, जहां उसने टैटू नहीं बनवाया हो।

  • 58 लाख रुपए टैटू के लिए कर चुके हैं खर्च
  • 80 साल होने पर पूरे शरीर को एक रंग का करवाएंगे कलर

58 लाख रुपए टैटू के लिए कर चुके हैं खर्च

दरअसल फ्रांस के रहने वाले सीलवैन पेशे से एक टीचर, मॉडल, परफ़ॉर्मर और कॉमेडियन भी हैं। इन्हें दुनिया का सबसे अधिक टैटू वाला टीचर भी कहा जाता है। बता दें कि इन्होंने अपने शरीर के 100 प्रतिशत हिस्से को इंक से कवर करवाया है। इसके लिए सिलवैन 58 लाख रुपए खर्च किये हैं ।

80 साल में पूरे शरीर को एक रंग का करवाएंगे कलर

इस बात को लेकर सीलवैन ने बताया कि वह अपनी बॉडी को एक ड्राइंग शीट की तरह देखते हैं। यानी वह चाहते हैं कि उनका पूरा शरीर एक पेंटिंग की तरह दिखे। वो चाहते हैं कि जब वो अस्सी या नब्बे साल के हो जायेंगे, तब वह अपनी बॉडी को सिर्फ एक रंग का करवाएंगे।

ये भी पढ़े:- शख्स ने बनाया कीड़ों-मकोड़ों को चूमने वाली डिवाइस, जानिए इससे जुड़ी ये रोचक जानकारी