India news (इंडिया न्यूज), Delta airlinest: हवाई यात्रा करने के दौरान अक्सर हैरेसमेंट के मामले सामने आते रहते हैं। कभी केबिन क्रू के साथ बदसलूकी, तो कभी यात्रियों के आपस में किसी छोटी-मोटी बात को लेकर ऐसे मामले होते रहते है। ऐसा ही एक मामला डेल्टा एयरलाइन्स का सामने आया जहॉ फ्लाइट में यौन शोषण कि शिकायत दर्ज की गई ।
- 61 साल का था युवक,
- मना करने के बावजूद यात्री ने कर लिया किस
61 साल का था युवक
शराब के नशे में धुत यात्री ने मेल अटेंडेंट के गले पर किस कर लिया और कैप्टन की फूड ट्रे को तोड़ने का भी उस पर आरोप लगाया गया है। आरोपी यात्री का नाम डेविड एलन बर्क है। जिसकी उम्र है 61 साल बताई जा रही है ।
मना करने के बावजूद यात्री ने कर लिया किस
बता दें की आरोपी यात्री ने अटेंडेंट से प्री डिपार्चर ड्रिंक मंगाई थी और जब वो अटेंडेंट वापस गया तो डेविड उसके पीछे चल दिया फिर आगे उसे रोककर हाथ मिलाया और तारीफ में कहा कि ‘तुम बहुत सुंदर हो’ इतना कहते ही फिर उसे किस करने के लिए कहा। मना करने पर कहा बस गले पर कर लेने दो और इतना कहते ही डेविड ने फ्लाइट अटेंडेंट को कस के पकड़ा और गले पर जबरन किस कर लिया। जैसे ही यह मामला पायलट को पता चला उसने एअरपोर्ट से संपर्क कर पूरी घटना बताई और जांच के लिए FBI की टीम पहुंची जहां आरोपी डेविड ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मुझे कुछ याद नहीं, मैं वाइन पीकर सो गया था’।
ये भी पढ़े: दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा व्यक्ति जिसने एक, दो नही बल्कि, पांच विषयों से किया है पीएचडी!