India News (इंडिया न्यूज़),CM Bhupesh Baghel big statement,रायपुर: कर्नाटक चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने भाजपा पर निषाना साधा है। बघेल का कहना है कि कर्नाटक में चुनाव है वहां की जनता के बारे में भाजपा कब बोलेगी, ये लोग तो हिंदू-मुसलमान, हिंदू-ईसाई करते हैं। यह सिर्फ समाज को आपस में लड़ाते हैं। ग्रेजों का सिद्धांत है फूट डालो राज करो और आज भाजपा उसी सिद्धांत पर कार्य कर रही है। बता दें 10 मई को कर्नाटक में चुनाव हैं ऐसे में सभी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर बरस रही हैं।

बैन बजरंग दल पर लगाने की बात है बजरंग बलि पर नहीं

बता दें इससे पहले बजरंगबली को कांग्रेस के द्वारा कैद करने के आरोप को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा था “मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं…जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं। जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं। बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बलि पर नहीं, बजरंग बलि हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है।”

पीएम ने कही थी ये बात

कांग्रेस ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने घोषणापत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया जिस पर बीजेपी ने उसे घेर लिया है। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को ताले में बंद रखा और अब बजरंग बली को कैद करना चाहती है।

ये भी पढ़ें – Karnataka Election 2023: “कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस के शॉर्ट कट शासन से सावधान रहना है” PM