Madrasa Prayers were Forced in UP School: उत्तर प्रदेश के बरेली में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को मदरसे में की जाने वाली प्रार्थना को अपने स्कूल में करवाए जाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि बरेली जिले के फरीदपुर में स्थित एक सरकारी स्कूल में मदरसे में पढ़ी जाने वाली प्रार्थना बच्चों को पढ़वाई गई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। अब इस केस में एक शिक्षामित्र के खिलाफ भी जांच करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, मामला संज्ञान में आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के सीटी प्रेसिडेंट ने सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। गुरुवार को इस बात की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि, विश्व हिन्दू परिषद की लोकल यूनिट के कुछ अधिकारियों ने परीदपुर स्थित सरकारी स्कूल में ‘मेरे अल्लाह, मेरे अल्लाह’ बोल वाली प्रार्थना कराये जाने की शिकायत की।
उन्होंने इसे मदरसे वाली प्रार्थना बताकर प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी और शिक्षामित्र वजरुद्दीन के खिलाफ हिंदू बहुल क्षेत्र में लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी प्रिंसिपल और टीचर छात्रों का धर्म परिवर्तन कराने की भी कोशिश कर रहे थे।
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, स्कूल में हुई प्रार्थना का एक वीडियो भी सामने आया है। इधर, वीएचपी के पदाधिकारी सोमपाल राठौर की शिकायत के आधार पर प्रिंसिपल और शिक्षामित्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही प्रिंसिपल को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया, इस मामले में दर्ज केस के मुताबिक स्कूल के प्रिंसिपल नाहिद सिद्दीकी ने शिक्षामित्र वजरुद्दीन को मदरसे वाली प्रार्थना करवाने के लिए कहा था और स्कूल में ये प्रार्थना काफी समय से करवाई जा रही थी, जब बच्चे इसका विरोध करते तो उन्हें धमकी दी जाती थी। इस मामले में प्रिंसिपल सिद्दीकी को सस्पेंड कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। वहीं, शिक्षामित्र वजरुद्दीन के खिलाफ जांच बैठा दी गई है।
Kevin Pietersen: इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज केविन पीटरसन इस भूमिका को निभाने के लिए…
Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में हुए जानलेवा…
Pakistani Foreign Minister: दुनिया के अलग-अलग देशों में करीब 20 हजार पाकिस्तानी नागरिक कैद हैं।…
Facts Of Mahabharat: महाभारत में कैसे आखिर इस रानी को हुए मरे वे राजा से 7…
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में एक बाबा की चर्चा जोरों से हो रही है, ये…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को…