India News ( इंडिया न्यूज़ ) Argentina Chile Road: अर्जेंटीना और चिली के बॉर्डर पर एक ऐसी सड़क मौजूद है जो दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क में से जानी जाती है। बता दें यह सड़क दिखने में सांप या अजगर जैसी चीज दिखती है, लेकिन वास्तव में यह एक सड़क है। यह सड़क एक ऐसी लहराती हुई सड़क है। इसके बारे में यह कहा जाता है कि यहां तो कार चलाना भी आसान नहीं है। इतना ही नहीं इस सड़क की ड्रोन तस्वीरें देखकर लग रहा है कि यह सड़क पहाड़ों के बीच में मौजूद है।

दस हजार फिट से अधिक ऊंचाई पर बनी यह सड़क

पहाड़ों के बीच इस सड़क को ऐसी घुमावदार बनाया गया जो लहराता हुआ दिख रहा है। इस हाईवे को हेयर पिन बैंड्स हाईवे भी कहा जाता है। दस हजार फिट से अधिक ऊंचाई पर बनी यह सड़क बर्फबारी के कारण करीब छह महीने तक बंद भी रहती है।

यह लोग ना जाएं इस सड़क पर

मजेदार बात यह है कि इतनी घुमावदार सड़क पर भी रोज गाड़ियां गुजरती हैं लेकिन बताते हैं कि इन्हें यहां चलाना आसान नहीं होता है। इतना ही नहीं इस सड़क की ड्रोन तस्वीरें देखकर लग रहा है कि यह सड़क पहाड़ों के बीच में मौजूद है।

ये भी पढ़े- Air Lines News : फ्लाइट में शख्स ने मां-बेटी से की छेड़छाड़, पीड़ितों ने किया केस