India News ( इंडिया न्यूज़ ) North Korea Kim Jong: उत्तर कोरिया ने अपनी सेना में बड़ा बदलाव किया है। उत्तर कोरियाई सुप्रीम लीडर किं जोंग उन ने अपनी सेना के टॉप जनरल को हटाने का फैसला ले लिया है। इसके साथ ही उन्होंने युद्ध के हिसाब से अपनी सैन्य तैयारियों को करने को कहा है। किम जोंग उन ने हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी कहा। वहीं किम जोंग उन ने युद्ध की बढ़ती संभावनाओं के मद्देनजर सेना को मिलिट्री ड्रिल्स को बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। सेना को रियल वॉर ड्रिल करने के आदेश दिए गए हैं।
किम जोंग उन ने दिए निर्देश
बता दें, ये निर्देश किम जोंग उन ने 9 अगस्त को मिलिट्री कमीशन की बैठक के बाद दिए हैं। किम जोंग उन ने जनरल पाक सु इल को हटाकर री योंग गिल को नया मिलिट्री चीफ बनाया है। री योंग गिल इससे पहले देश के रक्षा मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन गुरुवार से पिछले सप्ताह शनिवार तक हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों का दौरा किया। इनमें वो फैक्ट्री भी थी जहां क्रूज मिसाइल और एरियल वेपेन बनाए जाते हैं। इस दौरान तानाशाह खुद राइफल फायर करते नजर आए।
हथियारों के मास प्रोडक्शन के आदेश
किम जोंग उन ने मीटिंग के दौरान सेना से कहा है कि वो अपने सभी हथियारों का मास प्रोडक्शन कराए, ताकि जंग के दौरान उन्हें कमी न हो। दरअसल, किम जोंग उन के आदेशों की एक वजह साउथ कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाली मिलिट्री ड्रिल्स भी हैं। मिलिट्री ड्रिल 21 से 24 अगस्त तक चलेंगी। इन्हें लेकर नॉर्थ कोरिया चेतावनी भी दे चुका है। बैठक के दौरान किम जोंग उन ने अगले महीने 9 सितंबर को होने वाली मिलिट्री डे परेड की तैयारी को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़े- दुबई की अदालत ने नहीं दी भारत और पाकिस्तान के लोगो को राहत, जानिए पूरा मामला