होम / NEET UG Counselling: एनटीए नीट यूजी के काउंसलिंग का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब होगी काउंसलिंग

NEET UG Counselling: एनटीए नीट यूजी के काउंसलिंग का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब होगी काउंसलिंग

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : July 11, 2023, 1:34 am IST

India News(इंडिया न्यूज), NEET UG Counselling 2023: एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा पिछले महिने ही की जा चुकी है। जिसके करीब एक माहिने बाद अब छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। बताया जा रहा हैं कि, इसकी काउंसलिंग इस हप्ते शुरु हो सकती है। बता दें कि विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों (जैसे- डीयू, बीएचयू, एएमयू, जामिया, आदि) के साथ-साथ राज्य को मेडिकल कॉलेजों की 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए काउंसलिंग का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) के द्वारा किया जाना है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए छात्र इसके आधिकारिक वेबसाइट, mcc.nic.in पर जाकर पढ़ सकते हैं।

जल्द ऐलान किया जाएगा काउंसलिंग की तारीख

बता दें एमसीसी द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग की तारीख का अधिकीरिक रुप से ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्नों को देखने के बाद यह कहा जा सकते हैं कि प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के करीब एक महिने बाद काउंसलिंग शुरू हो जाता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि चिकित्सा परामर्श समिति द्वारा इस साल एमबीबीएस और बीडीएस दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग इस सप्ताह में शुरू हो सकता है।

दिव्यांग लोगों के लिए विंडो पोर्टल खोला गया

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी काउंसलिंग शुरू होने से पहले दिव्यांग लोगों के लिए PwD सर्टिफिकेट के लिए विंडो पोर्टल को खोल दिया गया है। वही दिव्यांग लोग इस कोटे में अपने दाखिला लेने के लिए जरूरी प्रमाण-पत्र एमसीसी की वेबसाइट पर डाल सकते हैं। जिसके बाद सर्टिफिकेट के साथ स्क्रीनिंग सेंटर पर परीक्षण के लिए भी आना पड़ेगा।

ये भी पढ़े-  RSMSSB 2023: राजस्थान में संगणक के 600 पदों पर निकली भर्तियां, 12 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.