इंडिया न्यूज़:(UP Board Result 2023) यूपी बोर्ड के बच्चे अपने रिजल्ट को लेकर काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। लेकिन अब हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट आने मे देर नही जल्द ही ये इंतज़ार खत्म हो सकता है। बता दें कि यूपी बोर्ड के कूल 58 लाख से अधिक छात्रों के रिजल्ट जारी किए जाने हैं और इन छात्रों के परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हो चुकी है। लेकिन अब इसके रिजल्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।
अप्रैल महीने के अंतिम तक आ सकते है रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड के परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के द्वारा बोर्ड के सचिव ने रिजल्ट जारी करने को लेकर मीडिया से शपथ पत्र मांगा है। बता दें की यह कार्य आमतौर पर रिजल्ट जारी करने के 10 दिन पहले से शुरू होने लगती है। ऐसे में इसको लेकर यह संभावना जाहिर की जा रही है कि यूपी बोर्ड के नतीज़े 27 अप्रैल तक घोषित कर दिया जा सकता है। लेकिन इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है ।
इतने अंक लाने होंगे पास होने के लिए
यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं के छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए बच्चों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाना जरूरी हैं। बता दें कि बोर्ड परीक्षा की कॉपियां 18 मार्च से 31 मार्च तक चेक की जा चुकी है। इस दौरान हाईस्कूल की 1.86 करोड़ एवं इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़ कॉपियां चेक की गई थीं।
ये भी पढ़े:- बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 10 हजार पदों पर निकाली गई भर्ती ,यहां से कर सकते हैं आवेदन